उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया। एक हत्या के मुकदमे में आरोपी अधिवक्ता पर धारदार हथियार बांके से जानलेवा हमला कर दिया गया।
हमलावरों ने कोर्ट के पीछे खुले रास्ते से घुसकर बांका छिपाकर लाया था। अधिवक्ता को बचाने पहुंचे दरोगा भी हमले में घायल हो गए। घटना से कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई, और दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जांच जारी है।
घटना सुबह करीब 10 बजे सत्र न्यायालय परिसर में हुई। बरखंडी गांव निवासी अधिवक्ता ओमपाल वर्मा (बीसलपुर में प्रैक्टिस करने वाले) पुराने हत्या मुकदमे की तारीख पर पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे थे। वे परिसर में बैठे थे, तभी मुकदमे के वादी पक्ष से जुड़े दो-तीन हमलावरों ने अचानक बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, हमला मुकदमे की रंजिश में किया गया, जिसमें ओमपाल आरोपी हैं। हमले के दौरान कोर्ट परिसर में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी अधिवक्ता को बचाने पहुंचे, लेकिन बांके के प्रहार से वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अधिवक्ता ओमपाल को सिर, हाथ और छाती पर गहरे घाव आए हैं, जबकि दरोगा त्यागी को हाथ और कंधे पर चोटें लगीं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि आरोपी बृजनंदन और सुरेंद्र नामक दो व्यक्ति हैं, जो वादी पक्ष से जुड़े हैं। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। एसपी ने कहा, “मामले की गहन जांच की जा रही है। कोर्ट सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।”
The post पीलीभीत कचहरी हादसा: वकील पर बांके से हमला, दरोगा घायल; दो आरोपी गिरफ्तार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.