
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के टेकरी गांव में शनिवार की रात एक युवती ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मखनचू यादव की 22 वर्षीय पुत्री खुशबू यादव ने घर में चल रहे पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर देर रात जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजन आनन-फानन में उसे जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लगभग एक घंटे तक इलाज किया, लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका।
सूचना पर खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं, मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
—