Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: करंट लगने से खंभे पर चढ़े विद्युत कर्मचारी की...

Jaunpur news जौनपुर: करंट लगने से खंभे पर चढ़े विद्युत कर्मचारी की मौत

0

 

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में करंट लगने से खंभे पर चढ़े 45 वर्षीय विद्युत कर्मचारी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

खंभे पर चढ़कर जोड़ रहे थे केबल

जानकारी के अनुसार, धर्मदासपुर गांव निवासी राम आसरे शर्मा (45 वर्ष) पुत्र हीच नारायण शर्मा 29 सितंबर को गांव में ही किसी उपभोक्ता की कंप्लेंट पर बिजली का केबल जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़े थे। इस दौरान अचानक लाइन चालू हो गई, जिससे उन्हें करंट लग गया और वह खंभे से नीचे गिर पड़े।

जिला अस्पताल में हुई मौत

गंभीर रूप से घायल राम आसरे को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

संविदा कर्मचारियों के साथ करते थे काम

मृतक के दामाद मिथुन शर्मा ने बताया कि राम आसरे बिजली विभाग में लाइनमैन संदीप यादव के साथ संविदा कर्मचारियों के रूप में काम करते थे। घटना के समय शटडाउन लेकर केबल जोड़ने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन अचानक बिजली आ जाने से यह हादसा हो गया।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: हैंडपंप पर पानी भरते समय सांप के डसने से महिला की मौत
Next articleJaunpur News जौनपुर: गश्त के दौरान पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलटी, जवान बाल-बाल बचे