Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: महिला जिला अस्पताल में मुस्लिम मरीज के इलाज से...

Jaunpur News जौनपुर: महिला जिला अस्पताल में मुस्लिम मरीज के इलाज से इंकार का आरोप, जांच की मांग

0

 

जौनपुर। महिला जिला अस्पताल में धार्मिक भेदभाव का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि एक महिला चिकित्सक ने मुस्लिम मरीज का उपचार करने से इनकार कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों में चर्चा का माहौल बन गया है।

पीड़िता का बयान

चन्दवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव निवासी शमा परवीन (27 वर्ष) पत्नी मोहम्मद अरमान शाह गर्भवती हैं। मंगलवार की शाम प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उन्हें महिला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और नई बिल्डिंग के बेड नंबर 10 पर भर्ती कराया।

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार स्टाफ नर्स से मरीज को देखने की गुहार लगाई, लेकिन जवाब मिला कि डॉक्टर राउंड पर आकर देखेंगी।

रात लगभग 9:30 बजे शमा परवीन को तेज दर्द शुरू हुआ। इस पर परिजनों ने संबंधित कर्मचारियों को फिर से जानकारी दी। थोड़ी देर बाद डॉक्टर टीम के साथ राउंड पर आईं। आरोप है कि परिजनों द्वारा मरीज को दिखाने की गुजारिश करने पर चिकित्सक ने कथित तौर पर कहा – “हम मुस्लिम मरीज को नहीं देखते और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी नहीं करेंगे।”

डॉक्टर ने किया इंकार, CMS बोले जांच होगी

दूरभाष पर संपर्क करने पर संबंधित चिकित्सक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा।

इस मामले पर सीएमएस ने कहा कि यदि किसी ने इस प्रकार की टिप्पणी की है तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur News बरसठी: पंकज जी महाराज ने कहा – “यह तन तुमने दुर्लभ पाया, अब इसे व्यर्थ न गवाएं”
Next articleJaunpur News जौनपुर: सुजानगंज में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम