उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में 22 दिनों पहले हुई पिकअप चालक हरपाल की मौत को लेकर पुलिस को एक सनसनीखेज खुलासा मिला है। शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि यह हत्या थी। जांच में पता चला कि हरपाल की पत्नी ममता ने अपने प्रेमी कैलाश और उसके साथियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।
हरपाल की मां पूरन देवी ने मंगलवार को थाने में तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
शाही थाने के गौहाना गांव की रहने वाली पूरन देवी ने थाना प्रभारी को दिए गए तहरीर में बताया कि उनका 32 वर्षीय बेटा हरपाल करीब 12 साल पहले शादीशुदा महिला ममता को अपने घर ले आया था। दोनों के तीन बच्चे हैं, लेकिन हरपाल और ममता अलग-अलग मकानों में रहते थे, जबकि पूरन देवी अपने छोटे बेटे के साथ अलग रहती थीं। हरपाल अपनी पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता था और ज्यादातर बाहर ही रहता था। पूरन देवी ने आरोप लगाया कि उनके रिश्ते का भांजा कैलाश, जो फिदाईफुर थाना शाही का निवासी है, अक्सर घर आता-जाता था। इसी दौरान कैलाश और ममता के बीच अनैतिक संबंध बन गए। एक बार हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया, जिससे कैलाश भाग निकला, लेकिन ममता और हरपाल के बीच जमकर विवाद हुआ।
पूरन देवी के मुताबिक, इसी घटना के बाद से ममता और कैलाश ने हरपाल को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी। आठ सितंबर को कैलाश ने अपने दोस्त राहुल से मिलकर हरपाल की पिकअप को ऋषिकेश के लिए बुक करा दिया। उसी रात ममता, कैलाश, राहुल और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर शाही थाने के मिर्जापुर इलाके में हरपाल की हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए उन्होंने वाहन और शव को खाई में धकेल दिया, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान से हत्या का राज खुल गया। जब परिवार ने शिकायत करने की सोची, तो ममता ने पूरे परिवार को मारने की धमकी दे दी, जिससे डर के मारे रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। अब परिवार की सहमति से यह कदम उठाया गया है।
मीरगंज के सीओ अजय कुमार ने बताया कि पूरन देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। सभी आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे और जेल भेजे जाएंगे। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, जहां प्रेम प्रसंग के कारण परिवार टूटने और हत्या जैसी वारदातें आम हो रही हैं।
The post बरेली सनसनी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई, खाई में शव फेंक हादसा बताया, पोस्टमॉर्टम से खुला खौफनाक राज appeared first on Live Today | Hindi News Channel.