29 सितंबर 2025 को रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) को शरारती तत्वों ने ईमेल के जरिए इस धमकी की जानकारी दी, जिसमें एयरपोर्ट पर हादसे की आशंका जताई गई थी।
धमकी की गहन जांच की गई, जिसमें कोई सत्यता नहीं पाई गई। इसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी लखनऊ सहित देश के कई अन्य हवाई अड्डों को भी मिली थी, लेकिन सभी मामलों में जांच के बाद धमकियां झूठी पाई गईं।
लखनऊ एयरपोर्ट को पहले भी कई बार बम धमकियां मिल चुकी हैं। उदाहरण के लिए, 19 अक्टूबर 2024 को स्टार एयर की फ्लाइट को अजमेर के किशनगढ़ जाने से पहले बम धमकी मिली थी, जिसकी जांच में कुछ नहीं मिला। इसी तरह, 28 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 196 को हवा में बम धमकी मिली, लेकिन 45 मिनट की जांच के बाद इसे भी झूठा पाया गया।
लखनऊ में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला
लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के कृष्णापल्ली निवासी हरिवंश लाल भी साइबर ठगी का शिकार बने। 22 सितंबर 2025 को उन्हें व्हाट्सएप पर एक ऑडियो कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसी मामले में गिरफ्तारी की धमकी दी। ठग ने पूछताछ में सहयोग करने का लालच देकर उन्हें एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और 60,000 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, और इंस्पेक्टर पीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने हाल के महीनों में कई साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जैसे राजस्थान के कोटा से दो आरोपियों को 2.8 लाख रुपये की ठगी के लिए और 110 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को।
लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। मई 2025 में भारत-पाक तनाव के बीच ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने यूपी के 15 हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी थी। 14 सितंबर 2025 को एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद होने पर सीआईएसएफ ने तत्काल कार्रवाई की थी।
इसके अलावा, रनवे की मरम्मत और टैक्सीवे निर्माण के लिए 1 मार्च से 15 जुलाई 2025 तक रनवे दिन में आठ घंटे बंद रहेगा, जिससे उड़ानों का समय बदल सकता है।
The post लखनऊ एयरपोर्ट को बम धमकी: कोई सत्यता नहीं, केस दर्ज नहीं appeared first on Live Today | Hindi News Channel.