
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी नरेन्द्रपुर में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक को ड्रोन चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा निवासी रामनयन तिवारी शुक्रवार रात शौच के लिए गांव में गया था। उसके हाथ में लाइटर गन देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि वह ड्रोन उड़ा रहा है। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और उस पर हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने जांच के दौरान युवक के पास से एक लाइटर गन बरामद होने की पुष्टि की, लेकिन ड्रोन बरामद नहीं हुआ।
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि युवक पर ड्रोन चलाने का आरोप लगाकर हमला किया गया था, जबकि जांच में कोई ड्रोन नहीं मिला। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।