
Aawaz News
सिकरारा, जौनपुर (25 सितंबर 2025): थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम सभा पोखरियापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसके साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 8 बजे गांव के एक घर की छत से युवक को कूदते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए और खोजबीन शुरू हुई। करीब 500 मीटर दूर संदिग्ध युवक पकड़ में आया। पूछताछ के दौरान वह बार-बार अलग-अलग पता बताने लगा, जिससे ग्रामीणों का शक गहरा गया।
गांव में हंगामा मचते ही सिकंदरा, जाम और भरथीपुर के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बाद में ग्राम प्रधान ने पुलिस को बुलाकर पकड़े गए चोर को उनके हवाले कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले भी चोरी की कोशिश इसी गांव में की गई थी, जब चोरों ने एक घर का दरवाजा काटकर खोला, लेकिन शोर सुनकर लोग जुट गए और वे भाग निकले।
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में चोरों का खौफ व्याप्त है। लोग अब रात में जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि पकड़ा गया युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथी भागने में सफल रहे।