Home जौनपुर Jaunpur news खुटहन में खुला अनुराग ऑटो गैरेज, ट्रैक्टर और बोलेरो रिपेयरिंग...

Jaunpur news खुटहन में खुला अनुराग ऑटो गैरेज, ट्रैक्टर और बोलेरो रिपेयरिंग की सुविधा उपलब्ध

0

 

जौनपुर, खुटहन: खुटहन ब्लॉक मुख्यालय के सामने अनुराग ऑटो गैरेज का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गैरेज का उद्घाटन सिकंदर मिस्त्री ने किया।

गैरेज में ट्रैक्टर रिपेयरिंग और बोलेरो वाहन रिपेयरिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे और नए गैरेज के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

 प्रोपराइटर अभिषेक अनुराग यादव ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

अनुराग ऑटो गैरेज अब खुटहन क्षेत्र के वाहन मालिकों के लिए भरोसेमंद रिपेयरिंग सेवा का केंद्र बन गया है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: न्यायालय के आदेश पर पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज