Home आवाज़ न्यूज़ दिल्ली दर्दनाक हादसा: सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 कर्मचारियों...

दिल्ली दर्दनाक हादसा: सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 कर्मचारियों की हालत बिगड़ी, इतनो की मौत, 3 आईसीयू में

0

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार देर रात सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से चार सफाई कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर स्थिति में डीडीयू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

घटना हरिहर अपार्टमेंट, अशोक विहार फेज-II के पास हुई, जहां बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे। पुलिस ने कंपनी मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:36 बजे पीसीआर कॉल मिली कि चार व्यक्ति सीवर में गिर गए। मौके पर पहुंची टीम ने चारों को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया। मृतक अरविंद (40 वर्ष, कासगंज, उत्तर प्रदेश) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन—सोनू, नारायण (दोनों कासगंज, उत्तर प्रदेश) और नरेश (बिहार)—बेहोशी की हालत में आईसीयू में हैं।

क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इलाके में कई दिनों से सीवर सफाई का काम चल रहा था, लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी से यह हादसा हुआ।

The post दिल्ली दर्दनाक हादसा: सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 कर्मचारियों की हालत बिगड़ी, इतनो की मौत, 3 आईसीयू में appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleJaunpur news इत्तेहाद मिल्लत फ़ाउंडेशन के बैनर तले आईएमएफ़ कोचिंग क्लास का शानदार आयोजन
Next articleआजमगढ़ में भयानक बाइक हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से 3 युवकों की मौत, 2 घायल