
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने तीन युवकों को चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का काम कर रहे थे।
राऊतपुर रोड से हुई गिरफ्तारी
मंगलवार देर शाम खुटहन पुलिस टीम राऊतपुर रोड की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान तीन युवक दो मोटरसाइकिलों के साथ संदिग्ध हालात में खड़े दिखे। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार युवकों में उज्जवल तिवारी निवासी रमनीपुर, आदित्य उपाध्याय निवासी देनुआ (बदलापुर) और विष्णु सेठ निवासी घनश्यामपुर (बदलापुर) शामिल हैं। पुलिस ने उज्जवल तिवारी के पास से एक तमंचा .315 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
बरामदगी
प्लेटिना मोटरसाइकिल (काला रंग, असली नम्बर UP44AY7498, फर्जी नम्बर प्लेट UP62CM2620)।
हीरो स्प्लेंडर प्लस (काला रंग, फर्जी नम्बर प्लेट UP70AR0001, असली नम्बर स्कॉर्पियो का निकला)।
एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस।
चोरी का खुलासा
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जौनपुर और अंबेडकर नगर जिले से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन पर नकली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने की योजना बनाते थे।
मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खुटहन में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।