Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News नाटकीय ढंग से वापस लौटी युवती के मामले में आरोपित...

Jaunpur News नाटकीय ढंग से वापस लौटी युवती के मामले में आरोपित पर केस

0

 

आदित्य टाइम्स संवाद 

गभिरन (जौनपुर)22 जून

खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाटकीय ढंग से गायब हुई युवती घटना के तीसरे दिन अकेले ही वापस घर लौट आने के मामले में पुलिस ने युवती की माता की नामजद तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। मामले में बीस दिनों से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसके गांव में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी विशाल बिंद की रिस्तेदारी है। वह अक्सर यहां आता जाता था। आरोप है कि 25 मई वह उसे बहला फुसलाकर कर लुधियाना शहर ले गया। जहां उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। मौका लगते ही वह उनके चंगुल से छूट घर लौट आई। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।

Previous articleजौनपुर न्यूज़ _सरपतहा में थाना दिवस का आयोजन कई मामलों का हुआ निस्तारण
Next articleजौनपुर मेडिकल कॉलेज में खून जांच की व्यवस्था न होने से मरीजों का हो रहा है आर्थिक शोषण