Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, प्रत्येक...

Jaunpur news जौनपुर: भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, प्रत्येक बूथ पर मजबूत तैयारी के निर्देश

0

 

जौनपुर: भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, प्रत्येक बूथ पर मजबूत तैयारी के निर्देश

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के सीहीपुर स्थित कार्यालय पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। शुरुआत में पार्टी के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम् का गायन किया।

पंचायत चुनाव के लिए व्यूह रचना पर चर्चा

बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाया है और इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर भाजपा जनता के बीच जाएगी।

“हर बूथ पर करनी होगी मजबूत तैयारी”

पुष्पराज सिंह ने कहा,

> “गांव की सरकार बनाने के लिए सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता कमर कस लें। प्रत्येक बूथ पर पुख्ता तैयारी होनी चाहिए। पंचायत चुनाव में मिशन मोड में जुटना होगा।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्राथमिकता देने और नए मतदाताओं को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना पूरी हो सकती है और ग्राम स्वावलंबन से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी

बैठक का संचालन सुशील मिश्र ने किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, संतोष मिश्र, चुनाव संयोजक राकेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, सुनील यादव मम्मन, सतेंद्र सिंह फंटू, बृजेश यादव, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह समेत तमाम मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur news हिंदू नौहा-ख़्वां अभिनाश यादव ने पेश किया नौहा, छा गई रूहानी कैफ़ियत
Next articleJaunpur news शाहगंज: खाद संकट को लेकर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन