Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: विवाहिता ने पति पर भाभी से शादी करने का...

Jaunpur news जौनपुर: विवाहिता ने पति पर भाभी से शादी करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

0

 

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में एक विवाहिता ने अपने ही पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति अपनी ही भाभी से शादी रचाकर सूरत में उसके साथ रहने लगा है।

बारी गांव की रहने वाली प्रमिला यादव ने गुरुवार की शाम थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसके बावजूद उसका पति विनय यादव उसकी मर्जी के बगैर अपनी भाभी सुषमा से शादी कर चुका है और अब उसे पत्नी का दर्जा देते हुए सूरत में साथ रह रहा है।

विवाहिता का आरोप है कि जब उसने इस मामले में पति से बात करनी चाही तो वह फोन पर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर महिला थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की।

जांच में मामला निकला सही

थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच हल्का प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह से कराई। जांच में महिला के आरोप सही पाए गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर उसके पति विनय यादव, चचिया ससुर धर्मराज, और देवर अजय राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleJaunpur news प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जौनपुर में सब-जूनियर खिलाड़ियों का चयन 23 और 25 अगस्त को
Next articleJaunpur news खेतासराय: हुक्का पार्लर पर पुलिस की छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक हिरासत में