Home जौनपुर खेतासराय में बस-ट्रक हादसा: रोडवेज बस चालक गिरफ्तार

खेतासराय में बस-ट्रक हादसा: रोडवेज बस चालक गिरफ्तार

0

 

जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र के भुडकुडहा मोड़, गुरैनी के पास 12 अगस्त 2025 की रात रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दर्ज सड़क दुर्घटना मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, घटना रोडवेज बस नं. UP65LT8691 और ट्रक नं. UP45AT1268 के बीच हुई थी। इस मामले में थाना खेतासराय में मु.अ.सं. 156/2025 धारा 281/125(ए)/125(बी)/106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।

जांच में आरोपी बस चालक की पहचान रमाकांत पुत्र कन्हैयालाल, निवासी पुराघन्नी, थाना फूलपुर, जिला आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष, थाना खेतासराय

उ.नि. विद्यासागर सिंह, थाना खेतासराय

का. अनिल कुमार यादव, थाना खेतासराय

का. दिलीप कुमार, थाना खेतासराय

Previous articleJaunpur news जौनपुर में सघन चेकिंग अभियान: 35 वाहनों के चालान, 5 बसें सीज
Next articleJaunpur News खेतासराय में दीवार गिरने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम