Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर में सघन चेकिंग अभियान: 35 वाहनों के चालान, 5...

Jaunpur news जौनपुर में सघन चेकिंग अभियान: 35 वाहनों के चालान, 5 बसें सीज

0

 

जौनपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक सिंह के पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में संचालित हुआ।

अभियान के तहत जेसिज चौराहा समेत प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस ने अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैंड और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान 35 वाहनों के चालान काटे गए और 5 बसों को सीज कर दिया गया।

यातायात पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे और अवैध वाहन संचालन पर रोक लग सके।

Previous articleJaunpur News जौनपुर में किशोरी पर खौलता पानी फेंककर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती
Next articleखेतासराय में बस-ट्रक हादसा: रोडवेज बस चालक गिरफ्तार