Home आवाज़ न्यूज़ संसद का मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा...

संसद का मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा दोपहर दो बजे तक; विपक्ष का जोरदार हंगामा

0

संसद के मानसून सत्र की अब तक की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की वजह से बाधित हो चुकी है। विपक्ष मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।

विपक्ष के तीव्र हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की बैठक विपक्ष के विरोध के चलते महज 10 मिनट भी नहीं चल सकी।

वहीं, राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

The post संसद का मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा दोपहर दो बजे तक; विपक्ष का जोरदार हंगामा appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleJaunpur News जौनपुर: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को शिक्षा विभाग ने सील किया, 200 बच्चे थे अध्ययनरत
Next articleयूपी मानसून सत्र लाइव: फतेहपुर घटना पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने उठाई मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग