Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

 


उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय मुद्दे को हल करने की उठाई मांग

आदित्य टाइम्स संवाद 

मछलीशहर।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में आए संगठन के लोगो ने तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया।पंचायत के बाद किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) के सदस्यो ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया।इसके बाद उप जिलाधिकारी  को स्थानीय मुद्दे से संबंधित ज्ञापन सौंपा। स्थानिय समस्याओ में बिजली की  कटौती,पेयजल की व्यवस्था आर,आवारा पशुओं की व्यवस्था करने,चरागाह  भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, किसानों से वसूले जा रहे टोल टैक्स को खत्म करने की मांग की गई है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी , ब्लाक अध्यक्ष रामसागर पटेल ,,रामसनेही पटेल  ,लालबहादुर पाल,सीता देवी और विमला आदि लोग शामिल हुए।

Aawaz News