
खुटहन जौनपुर
जौनपुर के खुटहन ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) परिसर में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय के निर्देशन में हुआ।
कैम्प का उद्देश्य यूडीआईडी (UDID) कार्ड जारी करना था। इस दौरान कुल 57 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 49 बच्चों के कार्ड चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही तैयार किए।
मेडिकल टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. रामप्रकाश पाल, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेंद्र प्रजापति, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शेष कुमार मिश्रा, और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पी.डी. तिवारी शामिल रहे।
विशेष शिक्षकों विमल कुमार, अरुणकांत प्रभात गुप्ता और दिनेश विश्वकर्मा ने भी कैम्प के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।