
जौनपुर (मीरगंज): मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव में रविवार रात विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की पहचान नगीना देवी (52 वर्ष) पत्नी प्रमोद तिवारी के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कटे विद्युत तार की चपेट में आई महिला, अस्पताल ले जाते समय टूटी सांसें
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे नगीना देवी नित्य क्रिया के बाद बिस्तर पर सोने जा रही थीं, तभी खिड़की के ऊपर से गुजरे कटा हुआ हाई वोल्टेज विद्युत तार अचानक उनके संपर्क में आ गया। करंट लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगीं।
जरौना व मछलीशहर अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
परिजनों ने तत्काल महिला को जरौना के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख कर उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा मातम, ग्रामीणों में भी शोक
जैसे ही महिला की मौत की पुष्टि हुई, परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रो कर परिवार का बुरा हाल है। ग्रामीण भी इस हादसे से बेहद दुखी हैं और बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।