
📍 मड़ियाहूं, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़
जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दो वर्षों तक शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा।
👩⚖️ क्या है पूरा मामला?
नगर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सुदनीपुर गांव निवासी अनुज कुमार पटेल, जो कि उसके घर के पड़ोस में मेडिकल स्टोर चलाता है, अक्सर उसकी जरूरत की दवाएं देने के बहाने उसे दुकान में बुलाता था।
एक दिन आरोपी ने दुकान के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पिछले दो वर्षों से लगातार ब्लैकमेल करता रहा और कई बार रुपये भी वसूले।
👮♂️ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी अनुज कुमार पटेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—
धारा:
भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506, 384 सहित आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
—