Home जौनपुर Jaunpur news पुरानी पेंशन के लिए अटेवा का शहर मे किया...

Jaunpur news पुरानी पेंशन के लिए अटेवा का शहर मे किया रोष मार्च

0

 

शिक्षकों कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में खोला मोर्चा

जौनपुर 

अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर शुक्रवार  को एनपीएस/ यूपीएस के विरोध में रोष मार्च निकाला । रोष मार्च का अम्बेडकर तिराहा से जोगियापुर, ओलंदगंज , जेसीज चौराहा , रोडवेज , विकास भवन होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुचा,  वहां जिलाधिकारी सम्बोधित  ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया।

 रोष मार्च में जनपद के  शिक्षक, कर्मचारी के साथ ही विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए। 

रोष मार्च को जनपद के सभी विभागों और संगठनों ने अपने पदाधिकारियों के साथ रोष मार्च किया। 

 इस अवसर पर अटेवा मण्डल उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र यादव ने कहा कि अटेवा एनपीएस/ यूपीएस का पूर्ण बहिष्कार करता है और उन्होंने आवाह्न करते हुए नारा दिया :- एक युद्ध – निजीकरण के विरुद्ध।  माण्डलिक महामन्त्री सन्दीप चौधरी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है कोई भीख नही। प्रान्तीय सह संयोजक डॉ यामिनी सिंह ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक चन्दन सिंह एवं जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव  ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।  जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण किसी भी रूप में देश और लोक कल्याण के लिए हितकर नही है। जिला कैडर प्रभारी टी.एन यादव, जिला संयोजक महिला विंग आराधना चौहान, जिला कैडर सह प्रभारी  जगदीश यादव, प्रदीप चौहान, जिला संगठन मंत्री  अरविंद यादव, सुभाष सरोज, सन्दीप यादव , श्यामसुंदर उपाध्याय, शांत सिंह, रोहित सिंह, मिथिलेश कुमार, एवं सभी जनपदीय पदाधिकारी ,विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से अमित सिंह , डॉ अतुल प्रकाश यादव,अनिल यादव , राम मूरत यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, सुजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ उपेन्द्र सिंह, नन्द किशोर सिंह  उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News विद्यालयों के अवैध संचालन पर खंड शिक्षा अधिकारी की सख्त कार्यवाही
Next articleJaunpur news कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान