
Aawaz news
जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूल पुर ,अशरफगढ़ में पुलिया निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम निवासी अरुण कुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी भूमि पर अनावश्यक रूप से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि इसकी वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है।
अरुण यादव के अनुसार, वर्षों पूर्व उन्होंने निजी आवश्यकताओं के तहत अपने खर्चे से पुलिया का निर्माण कराया था। लेकिन अब जब वह आवश्यकता समाप्त हो चुकी है, तब भी प्रशासन द्वारा दोबारा उसी स्थल पर पुलिया निर्माण कराया जा रहा है।
इस संदर्भ में श्री यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह पुलिया निजी खर्चे से निजी उपयोग के लिए बनाई गई थी।
इस बाबत जब हल्का लेखपाल बृजेश से आवाज न्यूज़ संवाददाता ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि “पुलिया नाले की जमीन पर बनाई जा रही है।”
हालांकि, शिकायतकर्ता अरुण यादव का कहना है कि नाले की जमीन पुलिया से लगभग 50 मीटर दूर है और उसके बीच में एक कब्रिस्तान की भूमि है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।