राष्टीय चिंतन शिविर हरिद्वार उत्तराखंड- द्वितीय दिवस
संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सर्वप्रथम हमें ग्राम इकाई को मजबूती से गठित करना होगा – चौधरी युद्धवीर सिंह
हरिद्वार- उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के आज दूसरे दिन तीन सत्रों में कार्यवाही चली जिसमें संगठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
आज चिंतन शिविर में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश,हरियाणा उड़ीसा,छत्तीसगढ़,झारखंड,दिल्ली, राजस्थान,सहित कई राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया, शिविर को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने कहा कि हमारा यह संघर्ष आज भी जारी है संगठन की मजबूती ही इस देश को बचाएगी आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है हमारी कुछ मांगे पूर्व के समय से ही चली आ रही है जिसे लेकर हम यहां स्मरण पत्र जारी कर रहे हैं जिससे सरकार हमारी मांगे याद रखें।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का दायित्व बनता है कि आप सभी मिलकर गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें।
चिंतन शिविर में आज अध्यक्षता बलराम लंबरदार व मंच का संचालन ओमपाल मलिक ने किया जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा जी सहित खापों के चौधरी व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।