Aawaz News 

 जौनपुर। योग सप्ताह के द्वितीय दिवस में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि अवसाद जैसी समस्याओं के पूर्णतः समाधान में योगाभ्यास की महती भूमिका होती है, इसलिए योगाभ्यास को सभी रंगरूटों को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ० कमल ने बताया कि अपनी प्राचीनतम विरासत योग को पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने में हम सभी को अपनी महती भूमिकाओं को निभाना चाहिए। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति एवं आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों ने रोगानुसार विभिन्न प्रकार के आसन, व्यायाम और प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया जहां पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कपाल भाति तथा वाह्य प्राणायामों का नियमित अभ्यास अति आवश्यक है तो वहीं नर्वस सिस्टम एवं मानसिक समस्याओं में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों का नियमित अभ्यास अति आवश्यक होता है।


Previous articleशिंदे सेना सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ ‘EVM को अनलॉक करने के लिए फोन का इस्तेमाल’ करने का आरोप, मामला दर्ज
Next articleJaunpur News महंगाई, बेरोजगारी से पूरा प्रदेश त्रस्त- श्याम लाल पाल सपा प्रदेश अध्यक्ष