Home जौनपुर Jaunpur news सांप के डसने से युवती की मौत, सुतौली घाट पर...

Jaunpur news सांप के डसने से युवती की मौत, सुतौली घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

0

 

🗓 20 जुलाई 2025 | ✍ संवाददाता: आवाज़ न्यूज़, खुटहन (जौनपुर)

खुटहन, जौनपुर।

थाना क्षेत्र के बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात एक दुखद हादसा हो गया। पानी पीने के लिए छत से नीचे उतर रही 24 वर्षीय युवती को सांप ने काट लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया।

🐍 छत से उतरते समय सांप ने काटा, कुछ देर में बिगड़ी हालत

गांव निवासी रामलाल राजभर की पुत्री पूजा शनिवार रात भोजन के बाद अपनी मां के साथ छत पर सोने चली गई थी। रात में प्यास लगने पर जब पूजा नीचे उतरने लगी, तो सीढ़ियों पर बैठे बिषधर (सांप) ने उसे पैर में काट लिया।

पूजा के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन सांप वहां से गायब हो चुका था। कुछ ही देर में पूजा की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई।

🏥 इलाज के दौरान तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार

परिजन पूजा को तत्काल इलाज के लिए ले गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। भावुक परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया के बिना रविवार सुबह सुतौली घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Previous articleJaunpur news जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
Next articleJaunpur news प्राइवेट बस की टक्कर से दो कांवरिया घायल, बस चालक हिरासत में