Home जौनपुर Jaunpur News तकनीकी खेती से समृद्ध होंगे किसान: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Jaunpur News तकनीकी खेती से समृद्ध होंगे किसान: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

0

 

तकनीकी खेती से समृद्ध होंगे किसान: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

🗓 जुलाई 20, 2025 | ✍ संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, आवाज़ न्यूज़

जौनपुर।

कृषि प्रधान जनपद जौनपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम “आत्मा योजना” के अंतर्गत गठित अधिशासी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की। बैठक में तकनीकी खेती को बढ़ावा देने, किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र के सतत विकास पर विस्तृत चर्चा हुई।

कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं: डीएम

डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि

> “यदि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें तो तकनीकी खेती के माध्यम से किसानों की आय को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों, प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रमों से किसानों का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है।”

6.78 करोड़ रुपये से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार जिला कृषि कार्य योजना के तहत 6.78 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर विभिन्न योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM) और उत्तर प्रदेश श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम की कार्य योजनाओं को समिति ने अनुमोदन प्रदान किया।

> NFSM के अंतर्गत 4.26 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, तकनीकी सलाह और प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

नई तकनीकों से जुड़ेगा किसान: प्रशिक्षण और भ्रमण की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि किसानों को देश की प्रतिष्ठित कृषि संस्थानों में भ्रमण और प्रशिक्षण दिलाकर नई तकनीकों से अवगत कराया जाए। इससे वे अपनी उत्पादकता और आमदनी बढ़ा सकेंगे।

प्राकृतिक खेती और मिलेट्स पर विशेष जोर

डॉ. दिनेश चंद्र ने गौ-आधारित प्राकृतिक खेती और श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा,

> “इससे उत्पादन लागत घटेगी, बेहतर गुणवत्ता का अनाज मिलेगा और पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा।”

बैठक में अधिकारीगण और वैज्ञानिक रहे मौजूद

बैठक का संचालन उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर

मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया

जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी

उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडे

जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया

डॉ. आर.के. सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur news छह महीने से नहीं मिली सैलरी, बच्चों का एडमिशन तक नहीं करा पा रहे बिजली विभाग के निविदा कर्मचारी
Next articleJaunpur news गाय चराने को लेकर विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, हंगामे के हालात