
जौनपुर। जिले के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। शासन के निर्देशानुसार अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण 20 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी ने दी है।
कितना मिलेगा राशन? जानिए पूरी डिटेल:
👉 अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा:
17 किग्रा गेहूं
18 किग्रा फोर्टिफाइड चावल
(कुल: 35 किग्रा प्रति कार्ड)
👉 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलेगा:
2 किग्रा गेहूं प्रति यूनिट
3 किग्रा फोर्टिफाइड चावल प्रति यूनिट
(कुल: 5 किग्रा प्रति यूनिट)
कहां से मिलेगा राशन?
जिले के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थी अपने-अपने उचित दर विक्रेता (कोटे की दुकान) से उपरोक्तानुसार नि:शुल्क राशन प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
राशन वितरण प्रारंभ: 20 जुलाई 2025
राशन वितरण अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
🔔 आवाज़ न्यूज़ की सलाह:
लाभार्थी समय रहते अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP या राशन कार्ड लेकर दुकान पर पहुंचे और पावती अवश्य लें।