Home जौनपुर Jaunpur news हापुड़ में लेखपाल की मौत पर लेखपाल संघ का...

Jaunpur news हापुड़ में लेखपाल की मौत पर लेखपाल संघ का विरोध मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप

0

 

अधिकारीयों में सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने के लिए अधीनस्थ को करते हैं अपमानित :अध्यक्ष इं विकास सिंह 

शिवकुमार प्रजापति 

जौनपुर। तहसील शाहगंज में लेखपाल संघ ने हापुड़ में एक लेखपाल की संदिग्ध मौत के विरोध में सोमवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संघ ने हापुड़ के जिलाधिकारी पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है।

लेखपाल संघ का कहना है कि हापुड़ में तैनात लेखपाल की मृत्यु अधिकारियों के दबाव और मानसिक उत्पीड़न के कारण हुई। संघ ने बताया कि प्रदेश में लेखपालों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता है। इससे उनमें मानसिक तनाव बढ़ता है।

लेखपाल संघ का कहना है कि जनपद हापुड़ में जिला अधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल श्री सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई  इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं।

लेखपाल संघ ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को राजस्व विभाग में नौकरी देने की मांग भी की है। संघ ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। संघ ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा की मांग की है। साथ ही लेखपालों की समस्याओं के समाधान की भी मांग की है। उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को ज्ञापन तहसील अध्यक्ष इं विकास सिंह और मंत्री विवेक सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।उक्त अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत बिंद, सतेन्द्र यादव उप मंत्री रितुराज चौधरी ज्योति तिवारी रविकांत मौर्य सहित समस्या लेखपाल उपस्थित रहे

Previous articleJaunpur news घनश्याम जायसवाल बने शाहगंज श्री रामलीला समिति के नए अध्यक्ष, नगर में खुशी की लहर
Next articleJaunpur news जौनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न