मदरसे से छुट्टी के बाद ई-रिक्शा बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था
आजमगढ़ : महराजगंज कस्बे के राजेसुल्तानपुर रोड पर रविवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 8 वर्षीय छात्रा आयशा हुमैरा की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गोरखनाथ यादव (55) और 5 वर्षीय बालक अंशू गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पुराना चौक स्थित एक मदरसे से छुट्टी के बाद ई-रिक्शा बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। सैयद स्थान के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक चालक गोरखनाथ यादव पुत्र रामनरेश यादव, बुरी तरह घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक ने भागने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे रिक्शा सड़क किनारे नाली की पटिया की ओर चला गया। वहां बैठे विष्णू नगर वार्ड निवासी 5 वर्षीय अंशू रिक्शे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार कक्षा तीन की छात्रा आयशा हुमैरा पुत्री साजिद सिद्दीकी, झटका लगने के कारण पास के विद्युत पोल से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रिक्शे में फंसे बच्चों को निकाला और घायलों को नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए। वहां आयशा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गोरखनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अंशू का इलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में चल रहा है। मृत छात्रा के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम की सहमति नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।