Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त अमृत...

Jaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त अमृत लाल को किया गिरफ्तार, पंजाब में छिपाने की बात कबूली

0

 

🕘 Aawaz News | खुटहन | 12 जुलाई 2025

जौनपुर जिले के थाना खुटहन क्षेत्र से संबंधित अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वांछित अभियुक्त अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

▶️ गिरफ्तारी की पूरी कार्यवाही:

थाना प्रभारी मुन्नाराम धुसिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव व हेड कांस्टेबल प्रेमचंद की टीम ने शेरपुर पार्क के पास से अभियुक्त अमृत लाल को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

▶️ पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमृत लाल ने स्वीकार किया कि

उसने ही अपने लड़के और उसके साथ आई लड़की को पंजाब के एसएस नगर थाना बलांगी, मोहाली क्षेत्र में ले जाकर दूसरे स्थान पर छिपाया था।

▶️ आगे की कार्यवाही जारी:

पुलिस अब इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

जल्द ही अपहृत किशोर और किशोरी की बरामदगी की उम्मीद जताई जा रही है।

📌 यह रिपोर्ट Aawaz News (www.aavaj.com) द्वारा स्थानीय पुलिस सूत्रों के आधार पर प्रकाशित की गई है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: हाईकोर्ट के निर्देश पर थाना प्रभारी समेत चार निलंबित, पीड़ित ने लगाए धमकी और पैसे वसूली के आरोप