
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिगांव निवासी 40 वर्षीय सरोज पाठक की बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक सरोज पाठक बरईपार बाजार में ट्रैक्टर मैकेनिक की दुकान चलाते थे। बुधवार रात लगभग 8:15 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी सेवक पाइप उद्योग के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
गोली लगते ही सरोज पाठक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए हैं।
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।