

🖋️ Aawaz News संवाददाता | जौनपुर
सिकरारा, जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज भवानीपुर मोड़ पर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में घायल तीसरे व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🆔 मृतकों की पहचान
सौरभ कुमार (25 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार गौड़, निवासी मतरी, मथुरा
कुमारी श्वेता गौतम, पुत्री समरनाथ गौतम, निवासी टेकारी, सिकरारा
रामपाल, पुत्र शिवमूरत चौहान, निवासी चक इंग्लिश हसनपुर, सिकरारा
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से सौरभ और श्वेता की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल रामपाल की मौत सीएचसी में ही हो गई।
🚔 टेंपो चालक हिरासत में, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सिकरारा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे में शामिल टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
😢 गांव में पसरा मातम
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
📍घटना स्थल: समाधगंज भवानीपुर मोड़, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर