Home जौनपुर Jaunpur News मड़ियाहूं: कोतवाली के पास संचालित हो रहा अवैध स्टैंड, टैक्सी...

Jaunpur News मड़ियाहूं: कोतवाली के पास संचालित हो रहा अवैध स्टैंड, टैक्सी चालकों से की जा रही जबरन वसूली, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

0

 

🖋️ Aawaz News ब्यूरो | जौनपुर

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक ओर प्रदेशभर में अवैध वसूली और काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं, वहीं मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में इन निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोतवाली से महज 10 मीटर की दूरी पर अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित किया जा रहा है, जहां से खुलेआम वसूली की जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह स्टैंड दबंग लोडरों द्वारा संचालित किया जा रहा है। आरोप है कि ये लोग टैक्सी चालकों से जबरन पैसा वसूलते हैं, और विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट तक की जाती है। ताजा मामले में एक टैक्सी चालक को वसूली का विरोध करना महंगा पड़ गया, जिसे न केवल गालियां दी गईं, बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया।

🤝 पुलिस की भूमिका पर सवाल

चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वसूली की गई रकम का हिस्सा कुछ पुलिसकर्मियों तक भी पहुंचता है, यही कारण है कि अवैध स्टैंड पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता ने आम जनता और टैक्सी चालकों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

📍 मामला कहां का है?

यह पूरा मामला मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत जौनपुर-मड़ियाहूं मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इस तरह की अवैध गतिविधियां शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं।

Previous articleदिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा में भूकंप के झटके, इस जगह था केंद्र
Next articleसपा के निष्कासित विधायकों को यूपी विधानसभा से असंबद्ध घोषित, मनोज पांडेय सहित तीनों पर कार्रवाई