
✍️ आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मैजिक गाड़ी व 85 पीतल के घंटे समेत असलहा और नकदी बरामद, दो बदमाश अब भी फरार
जौनपुर जिले के थाना सुजानगंज क्षेत्र में आज तड़के एक संयुक्त पुलिस टीम और शातिर चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला?
थाना सुजानगंज, एसओजी टीम जौनपुर, थाना तेजीबाजार और थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम ग्राम बारा नहर के पास गश्त कर रही थी, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से फरार हुए दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ –
1 मैजिक गाड़ी (UP 44 AT 6540)
1 चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर)
85 अदद पीतल के चोरी किए हुए घंटे
₹2800 नकद
1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
2 मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1. बृजेश गौतम पुत्र फूलचंद गौतम (कोटिला मुरादपुर, बदलापुर) – गोली लगने से घायल
2. पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल (नरवारी, प्रतापगढ़)
3. हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला पुत्र श्याम नारायण (कोईरीपुर, सुल्तानपुर)
फरार अभियुक्त –
1. रिंकू पंडित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक (पिलकिछा, खुटहन, जौनपुर)
2. अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा (बरचौली, प्रतापगढ़)
अपराधिक इतिहास से भरे पड़े हैं रिकॉर्ड
बृजेश गौतम के खिलाफ 20 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास तक शामिल हैं।
पप्पू उर्फ प्यारे लाल और रिंकू पंडित के खिलाफ भी लंबे आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।