
📍 सरपतहां, जौनपुर | Aawaz News संवाददाता
जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरैली गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय किसान सभाजीत गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 5 बजे खेत की जुताई के दौरान उस समय हुआ, जब उनका पैर ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में फंस गया।
खेत की जुताई के दौरान हुआ हादसा
मृतक सभाजीत गुप्ता सुबह करीब 4 बजे धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई करवा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह ट्रैक्टर पर लगे रोटावेटर के ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे कि तभी अचानक पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। गिरते ही उनका पैर रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर चालक हुआ फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घबरा गया और ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची सरपतहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में पसरा मातम
सभाजीत गुप्ता की अचानक हुई इस हृदयविदारक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व मुआवजा दिलाने की मांग की है।