Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: प्रशांत कुमार मिस्टर पूर्वांचल और शिप्रा सिंह मिस पूर्वांचल...

Azamgarh News आजमगढ़: प्रशांत कुमार मिस्टर पूर्वांचल और शिप्रा सिंह मिस पूर्वांचल चुने गए

0

दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने आयोजित किया मिस्टर और मिस पूर्वांचल आइकॉन 2025

युवाओं को बड़े मंच पर पहुंचने की पहली सीढ़ी है यह कार्यक्रम – डीएम

आजमगढ़ : मिस्टर एंड मिस आजमगढ़ आइकॉन के बाद अब आजमगढ़ में पूर्वांचल के कलाकारों ने न सिर्फ़ अपना जलवा बिखेरा बल्कि भारतीय संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। मौक़ा था दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा जिले के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित मिस्टर और मिस पूर्वांचल आइकॉन 2025 कंपटीशन का जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद मॉडल्स ने भारतीय परंपरा के कॉस्ट्यूम्स में माडलिंग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में राजस्थान के राजवाड़ा परंपरा की पोशाक पहन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई तो वहीं दक्षिण भारतीय पोशाक में मॉडलों का जलवा देख पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।
आजमगढ़ ज़िले में लगातार सामाजिक कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष व मिसेज़ इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह द्वारा मिस्टर एंड मिस पूर्वांचल आइकॉन कंपटीशन का आयोजन ज़िले के हरिऔध कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 70 मॉडल प्रतिभाग किए जिसमें से ग्रैंड फिनाले में 37 लोगों का चयन किया गया था। जो आज़मगढ़,मऊ,बलिया गाज़ीपुर से इस प्रतियोगिता में पार्टीशिपेट किए थे। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। कार्यक्रम के बाद जज उमंग मिश्रा और डॉ विपिन यादव ने अपना जजमेंट सुनाया जिसमें मिस्टर पूर्वांचल आइकॉन का ख़िताब प्रशांत कुमार ने अपने नाम किया जबकि मिस पूर्वांचल आइकॉन का ख़िताब शिप्रा सिंह के नाम गया। इनके साथ ही सभी पार्टीशिपेंट को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ज़िले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आजमगढ़ में पूर्वांचल आइकन जैसा कार्यक्रम जिले के युवाओं को बड़े मंच पर पहुंचने की पहली सीढ़ी है। इस तरह के कंपटीशन से न सिर्फ बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उन्हें अपने इस क्षेत्र में करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की मॉडलिंग कंपटीशन सिर्फ मॉडलिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह हेल्थ की फिटनेस के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करता है। वही कार्यक्रम की आयोजिका पूजा सिंह ने कहा कि इस तरह के कंपटीशन से आजमगढ़ के साथ-साथ पूर्वांचल के युवाओं को बड़े मंच तक पहुंचने में आसानी होगी। इस तरह का कंपटीशन आजमगढ़ में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से सभी पार्टिसिपेंट्स को ग्रूमिंग कराया जा रहा था ताकि वह इस कंपटीशन में अपना बेस्ट दे सके, उन्होंने बताया कि आजमगढ़ के बच्चों को इस तरह का प्लेटफार्म समय पर मिलता रहे इसके लिए वह आगे भी काम करती रहेगी और आगामी दिसंबर तक वह आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश आइकॉन कंपटीशन का भी आगाज करेंगी। इस कार्यक्रम में ड्रेस इंद्रिशिया फैशन के अम्मी पांडेय और मयंक मिश्रा ने प्रजेंट किया जबकि चन्द्रकान्ति ड्रेस को रिष पाण्डेय व आर पर्वी ड्रेस को हिमांशी ने प्रजेंट किया वही श्री हरी ज्वेलर्स ने अपनी ज्वेलरी मॉडलों को पहना कर चार चाँद लगा दिया। इस प्रतियोगिता का संचालन सुनील विश्वकर्मा और विजय लक्ष्मी मिश्रा ने किया। इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक परिधानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी जिलाधिकारी ने प्रशंसा किया। कार्य्रकम के दौरान दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की पदाधिकारी प्रतिभा पान्डेय,अनीता सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष,अविका सिंह एकता चौधरी,संगीता वर्मा,किरण श्रीवास्तव,,पूजा वर्मा आरजू पाण्डेय जाग्रति फाउंडेशन की पदाधिकारी टिंटू गुप्ता उपस्थित रही।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: सपा मुखिया ने नए आवास व कार्यालय का उद्घाटन कर पीडीए भवन नाम दिया
Next articleBaraily News बरेली: प्रेम विवाह के 8 माह बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप