Home जौनपुर Jaunpur News अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरोह का खुलासा: जौनपुर पुलिस ने तीन कुख्यात...

Jaunpur News अन्तर्जनपदीय लुटेरा गिरोह का खुलासा: जौनपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

0

 

संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ | आवाज़ न्यूज़, जौनपुर | 03 जुलाई 2025

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए जौनपुर पुलिस ने तीन अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रतापगढ़, प्रयागराज और जौनपुर के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, नकदी, तमंचा और बाइक भी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर निवासी मरगुपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 26 वर्ष)

2. मनीष रजक पुत्र महेन्द्र रजक निवासी सकरा, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर (उम्र 27 वर्ष)

3. प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी चमरू नन्दवत, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज (उम्र 36 वर्ष)

लूट की प्रमुख घटनाएं

14 जून 2025 – चांदमारी, जौनपुर में सुबह टहलते समय पीड़ित से पिस्टल दिखाकर सोने की अंगूठी व चेन लूटी गई।

24 जून 2025 – बलीपुर हाईवे, प्रयागराज में महिला के गले से चेन लूट कर भागे।

27 जून 2025 – जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर महिला से चेन छीनी गई।

28 जून 2025 – फूलपुर, प्रयागराज में महिला से चेन स्नैचिंग की गई।

गिरफ्तारी कैसे हुई

मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह और स्वाट टीम प्रभारी केके सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पालपुर तिराहा (सैदनपुर बगीचा के पास) दबिश देकर लुटेरों को धर दबोचा। आरोपी लूट का सोना बेचने की तैयारी में थे।

बरामदगी का विवरण

1 तमंचा .315 बोर

2 ज़िंदा कारतूस

सोने की चेन (44.92 ग्राम ठोस + 8 ग्राम टूटी हुई)

₹27,200 नकद (₹12,500 + ₹14,700)

एक Apache मोटरसाइकिल (UP 70 CB 4754)

पूछताछ में खुलासे

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने चांदमारी, पीजी कॉलेज रोड, फूलपुर और बलीपुर हाईवे जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और बरामद संपत्ति उन्हीं वारदातों की है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

सचिन चौहान और प्रभाकर सिंह पर 20 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (307 IPC), आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, छिनैती, बलात्कार, SC/ST एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। मनीष रजक पर भी लूट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह – थाना लाइन बाजार

निरीक्षक के.के. सिंह – स्वाट टीम प्रभारी

उपनिरीक्षक प्रवीण यादव – प्रभारी डेल्टा

निरीक्षक मनोज ठाकुर – प्रभारी सर्विलांस

उपनिरीक्षक अरविंद यादव – चौकी प्रभारी

Previous articleJaunpur News बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों आरोपी अदालत से बरी
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: सपा मुखिया ने नए आवास व कार्यालय का उद्घाटन कर पीडीए भवन नाम दिया