Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी...

Jaunpur News जौनपुर: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, कहा – “नौनिहालों के लिए मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए”

0

 

जौनपुर, 2 जुलाई 2025 (आवाज़ न्यूज़)।

उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से बंद किए जाने की नीति के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय जौनपुर पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, सरकारी स्कूल बंदी आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने किया, जबकि पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा और जिला महासचिव विनोद प्रजापति सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

“मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” – विनोद प्रजापति

प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने तीखे शब्दों में कहा:

“सरकार बच्चों को शिक्षा से दूर कर शराब की लत में झोंकना चाहती है। हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे।”

उनका नारा “नौनिहालों के लिए मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” प्रदर्शन में जोश भरता रहा।

योगी सरकार पर डॉ. अनुराग मिश्रा का बड़ा आरोप

पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि:

योगी सरकार अब तक 26,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद कर चुकी है।

पहले चरण में 27,000 और स्कूल बंद करने की योजना पर काम चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर 2024 में 27,308 शराब की दुकानें (मधुशालाएं) खोल दी गई हैं।

उन्होंने कहा:

“हम शिक्षा के साथ इस मज़ाक को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में इस नीति के खिलाफ आंदोलन करेगी।”

जौनपुर में 57 स्कूल पहले ही बंद

जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने बताया कि जौनपुर जिले में पहले चरण में 57 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

सरकार दावा कर रही है कि केवल 4000 स्कूल बंद किए जाएंगे, लेकिन असल योजना 27,000 से अधिक विद्यालयों को बंद करने की है।

✊ प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल लोग:

डॉ. अनुराग मिश्रा (पूर्वांचल प्रभारी)

राम रतन विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष)

विजय सिंह बागी

अनीता मिश्रा (महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष)

वंदना मिश्रा

सूर्य नारायण सिंह ‘मुन्ना’ (उपाध्यक्ष)

विनोद प्रजापति (जिला महासचिव)

अतुल कुमार तिवारी, शत्रुघ्न सिंह सोनू, नारायण तिवारी

अनुराग मणि चौहान, मुरली, शशि कुमार, हरिकेश, पंकज आदि।

🔴 सरकारी स्कूल बंद, शराब की दुकानें चालू – जनता के भविष्य से खिलवाड़?

प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार की शिक्षा नीति को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएगी।

Previous articleJaunpur News तूफानी सरोज के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब, राम अचल राजभर और राहुल त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: नकली जर्दा बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले को 07 वर्ष का कठोर कारावास