Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जौनपुर जिले की शाहगंज पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ...

Jaunpur News जौनपुर जिले की शाहगंज पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ नीरज कुमार सिंह को किया गिरफ्तार

0

थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज व प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, जौनपुर के निर्देशन में उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवी मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग सदिग्ध वाहन /व्यक्ति, रात्रि गश्त, रोकथाम जुर्म जरायम से राजापुर नहर पुलिया से अभियुक्त नीरज कुमार सिह उर्फ पिन्टू सिह पुत्र बालकेश्वर नि0 नदौली थाना खेतासराय जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर एक देशी तमंचा  .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामद शुदा तमंचा व कारतूस को पुलिस कब्जा में लिया गया, गिरफ्तारी व फर्द बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 199/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. नीरज कुमार सिह उर्फ पिन्टू सिह पुत्र बालकेश्वर नि0 नदौली थाना खेतासराय जौनपुर।

बरामदगी विवरण-

1. एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर। 

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 0199/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज, जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 665/2017 धारा 147,148,323,352,427,504,506 भादवि थाना खुटहन जौनपुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्र0नि0 श्री मनोज कुमार ठाकुर  मय हमराह  थाना शाहगंज, जौनपुर।

2. उ0नि0 सैय्यद हसन हसन जाफर रिजवी थाना शाहगंज, जौनपुर। 

3. का0 रविप्रताप सिंह व का0 अनिल कुमार गौंड थाना शाहगंज जौनपुर।

Previous articleपीएम मोदी की 72 सदस्यीय परिषद में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं, SC, ST समुदायों को मिला प्रतिनिधित्व
Next articleJaunpur News बकरीद की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन