बदलापुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर (बदलापुर)।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और 1.5 लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुई चोरी की वारदात?
गांव निवासी रामशरण यादव के परिवार के लोग रात करीब 12 बजे भोजन के बाद सो गए थे। चोरों ने घर के पीछे रखे बांस के सहारे आंगन में प्रवेश किया और पांच कमरों में रखी चार आलमारियों व पांच बड़े बक्सों का ताला तोड़ डाला।
किन चीजों की चोरी हुई?
पीड़ित परिवार के अनुसार चोरों ने:
1.5 लाख रुपये नकद
3 सोने की चेन
4 हार
4 मंगलसूत्र
10 अंगूठिया
16 कान के सेट
चुरा लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
सुबह हुआ चोरी का खुलासा
सुबह जब घर की महिलाएं उठीं तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे मिले। इसके बाद परिजनों ने तुरंत बदलापुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सूचना मिलते ही बदलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।