दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और अब राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। विराट इन दिनों लखनऊ में हैं, जहां उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ IPL मैच खेलना है।
लखनऊ में विराट का जलवा
विराट का क्रेज लखनऊ में सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में RCB के इस स्टार बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था। बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट हुए इस मुकाबले में 35 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे, और टिकट दो दिन में ही बिक गए। 27 मई को होने वाले मैच में भी स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों के बीच विराट की फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है, जिससे लखनऊ की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
होटल में परिवार संग समय बिताया
विराट और अनुष्का लखनऊ के सेंट्रम होटल में ठहरे हैं, जहां RCB की पूरी टीम रुकी हुई है। शनिवार को विराट ने परिवार के साथ होटल में समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ टेबल टेनिस, पिकलबॉल और स्विमिंग का आनंद लिया। इसके अलावा, दोनों ने लखनऊ के मशहूर खाने का भी लुत्फ उठाया।
The post अयोध्या: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, अब जाएंगे रामलला के दरबार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.