कोइरीपुर | 24 मई 2025
रिपोर्ट : शंभु विश्वकर्मा
जनपद सुलतानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में रहने वाले इसरार पुत्र फारूक ने अपनी जान और परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इसरार ने पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उन्होंने नगर पंचायत में हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत शासन और प्रशासन तक पहुंचाई थी। लेकिन अब वही शिकायत उनके लिए जान का संकट बन गई है।
इसरार का आरोप है कि उनकी सूचना के बाद कुछ दबंग और अराजक तत्व उनसे रंजिश रखने लगे हैं। बीते कुछ दिनों से उनके आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे वह और उनका परिवार भय और तनाव में जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रार्थी ने कहा कि वह केवल एक सजग नागरिक की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसरार ने पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत पर शीघ्र संज्ञान लेने की मांग करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है।
इस मुद्दे ने नगर में मचाई हलचल
नगरवासियों के अनुसार, कोइरीपुर क्षेत्र में अवैध कब्जे और अतिक्रमण की घटनाएं आम हो चुकी हैं। लेकिन जब कोई नागरिक इसके खिलाफ आवाज़ उठाता है, तो उसे दबाव और धमकी का सामना करना पड़ता है। इसरार की यह शिकायत भी इसी सिस्टम की एक झलक पेश करती है।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और क्या शिकायतकर्ता को न्याय एवं सुरक्षा मिल पाएगी ।