Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पट्टीदारों पर हत्या का मुकदमा...

Jaunpur News जौनपुर: अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पट्टीदारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

0

 

जौनपुर अधिवक्ता हत्या, पिपरी गांव हत्या, तेजी बाजार थाना, रणजीत विश्वकर्मा, जौनपुर क्राइम न्यूज़, अधिवक्ता संघ विरोध, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, Jaunpur Advocate Murder, Tezi Bazar News, Jaunpur Breaking News

जौनपुर (Tezi Bazar News): जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव में बीती रात एक नवप्रवेशित अधिवक्ता रणजीत विश्वकर्मा की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम उजागिर विश्वकर्मा के भतीजे थे।

दो महीने पहले हुआ था बार काउंसिल में पंजीकरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रणजीत विश्वकर्मा का बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में दो माह पूर्व ही अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण हुआ था। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। आशंका है कि पट्टीदारों द्वारा ही हमला किया गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

अधिवक्ता संघ में आक्रोश, न्याय की मांग
इस जघन्य घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। अधिवक्ता संघ ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Previous article‘सन ऑफ सरदार’ फेम अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन
Next articleभारत-नेपाल सीमा पर बहराइच में पकड़ा गया संदिग्ध, पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम