Home जौनपुर Jaunpur News सरपतहां, जौनपुर: डायल 112 पुलिस टीम से अभद्रता, पांच आरोपी...

Jaunpur News सरपतहां, जौनपुर: डायल 112 पुलिस टीम से अभद्रता, पांच आरोपी गिरफ्तार – वीडियो हुआ वायरल

0

 

सरपतहां, जौनपुर: डायल 112 पुलिस टीम से अभद्रता, पांच आरोपी गिरफ्तार – वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट: शिव कुमार प्रजापति, शाहगंज, जौनपुर

थाना सरपतहां क्षेत्र के ग्राम कोइरीपुर में मंगलवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम से ग्रामीणों ने अभद्रता की और सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

डायल 112 को सूचना मिली कि चंद्र कुमार पुत्र रामलवट सिंह, निवासी अंबेडकरनगर, को ग्राम कोइरीपुर में बंधक बनाकर पीटा जा रहा है। सूचना पर पीआरवी 2327 मौके पर पहुंची, जिसमें हेड कांस्टेबल बलवंत पाल और चालक होमगार्ड सुनील कुमार तैनात थे।

जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद नीरज, अर्पित, जियालाल, आलोक, अमित, अजय, करीना सहित कई लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद हेड कांस्टेबल बलवंत पाल की तहरीर पर थाना सरपतहां में शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना सरपतहां पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

नीरज कुमार पुत्र लालदेव, नि0 कोइरीपुर, थाना सरपतहां

जियालाल पुत्र रामदवर, नि0 कोइरीपुर, थाना सरपतहां

आलोक कुमार उर्फ सचिन पुत्र स्व. अभयराज, नि0 हरपुर चकिया, थाना अखण्डनगर, सुलतानपुर

देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, नि0 कोइरीपुर, थाना सरपतहां

करीना पुत्री मज्जर, नि0 कोइरीपुर, थाना सरपतहां

पुलिस का बयान

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि,

> “पीआरवी टीम के साथ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। वीडियो वायरल करने का भी मामला गंभीर है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Previous articleयूपी में आंधी-बारिश का कहर: 19 लोगों की मौत, पश्चिमी यूपी में भारी नुकसान, आम की फसल प्रभावित
Next articlePM मोदी का राजस्थान दौरा: देशनोक में करणी माता के दर्शन, 103 रेलवे स्टेशनों की सौगात और बीकानेर-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी