जौनपुर न्यूज अपडेट। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धर्मापुर-जफराबाद मुख्य मार्ग पर चल रहे एक ऑटो रिक्शा की सामने से दौड़ती नीलगाय से टक्कर हो गई, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
धर्मापुर से लौटते वक्त हुआ हादसा
पौना गांव निवासी मुन्ना यादव (30 वर्ष) धर्मापुर बाजार से ऑटो रिक्शा द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन पौना गांव के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय सामने आ गई और ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया।
मौके पर युवक की मौत, दो घायल
इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की ऑटो में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पौना गांव निवासी 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। वहीं ऑटो चालक मुन्ना यादव और विशाल यादव (24 वर्ष) घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
बिना सूचना के किया गया अंतिम संस्कार
सूचना के अनुसार, मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब इस बारे में जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी हादसे की जानकारी नहीं मिली है।