Home जौनपुर Ghazipur News गाजीपुर: सड़क हादसे में रिटायर्ड CRPF जवान की मौत, ट्रेलर...

Ghazipur News गाजीपुर: सड़क हादसे में रिटायर्ड CRPF जवान की मौत, ट्रेलर और ट्रैक्टर की टक्कर में आई चपेट में

0

 

गाजीपुर: सड़क हादसे में रिटायर्ड CRPF जवान की मौत, ट्रेलर और ट्रैक्टर की टक्कर में आई चपेट में

गाजीपुर (शादियाबाद): शादियाबाद थाना क्षेत्र के दौलतनगर गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान नगीना पाल (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वे सादात बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी बहरियाबाद की ओर से आ रहे ट्रेलर (BR 45 GB 9288) और शादियाबाद की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली (UP 61 AN 8795) की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे के वक्त नगीना पाल सड़क पार कर रहे थे, तभी दोनों वाहनों की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नगीना पाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों वाहन चालक फरार हो गए।

सूचना पर थानाध्यक्ष श्याम जी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक चक्का जाम किया। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर तीन दिन पहले शादी समारोह हुआ था और वे बाजार में किसी उधारी का भुगतान करने गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर

www.aavaj.com

Previous articleGhazipur News गाजीपुर: फोरलेन पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, ट्रेलर चालक घायल, ट्रक चालक फरार
Next articleGhazipur news गाजीपुर: शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु पर 35 साल बाद फिर चमकेगी रोशनी, लगाई जा रही हैं 64 नई स्ट्रीट लाइटें