Home जौनपुर Ghazipur News गाजीपुर: फोरलेन पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, ट्रेलर चालक घायल, ट्रक...

Ghazipur News गाजीपुर: फोरलेन पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, ट्रेलर चालक घायल, ट्रक चालक फरार

0

 

गाजीपुर: फोरलेन पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, ट्रेलर चालक घायल, ट्रक चालक फरार

गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर जंगीपुर टी पॉइंट के पास सोमवार देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक अजय कुमार यादव (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। वे बहादुरगंज, कासिमाबाद के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी की ओर से आ रहा ट्रक अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर रुक गया, जिससे पीछे से आ रहा ट्रेलर सीधे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए ट्रेलर चालक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। घायल चालक की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर

www.aavaj.com

Previous articleGhazipur News गाजीपुर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिट एंड रन मामलों पर विशेष जोर, ई-रिक्शा चालकों के लिए नए दिशा-निर्देश
Next articleGhazipur News गाजीपुर: सड़क हादसे में रिटायर्ड CRPF जवान की मौत, ट्रेलर और ट्रैक्टर की टक्कर में आई चपेट में