Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन में जल जीवन मिशन के दावों की खुली पोल,...

Jaunpur News खुटहन में जल जीवन मिशन के दावों की खुली पोल, रिपोर्ट में दिखा 89% नल कनेक्शन — लेकिन पानी टंकी तक नहीं बनी

0

 

खुटहन में जल जीवन मिशन के दावों की खुली पोल, रिपोर्ट में दिखा 89% नल कनेक्शन — लेकिन पानी टंकी तक नहीं बनी

खुटहन (जौनपुर), 17 मई 2025 — जल जीवन मिशन के तहत खुटहन ग्राम पंचायत को ‘89% घरों में नल कनेक्शन’ देने वाला गाँव घोषित किया गया है, लेकिन जमीनी सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। गाँव में आज भी पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल के लिए अब भी जूझना पड़ रहा है।

सरकारी रिपोर्ट क्या कहती है?

  • कुल 579 में से 515 घरों को नल कनेक्शन दिए जाने का दावा
  • पानी की गुणवत्ता ‘सुरक्षित’ घोषित
  • योजना पर ₹412 लाख से अधिक की स्वीकृति, ₹155 लाख का व्यय

हकीकत क्या है?

  • आज तक पानी टंकी का निर्माण शुरू ही नहीं हुआ
  • ग्रामीण अब भी हैंडपंप और निजी संसाधनों पर निर्भर
  • रिपोर्ट में दिखाई गई ‘सुरक्षित जल आपूर्ति’ केवल कागज़ों में

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?
ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के बोर्ड और रिपोर्ट तो लग चुके हैं, लेकिन हकीकत में एक बूंद पानी भी नल से नहीं आता। किसी तरह पाइपलाइन बिछाई गई हैं ।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की भूमिका सवालों के घेरे में
सरकारी पोर्टल ejalshakti.gov.in पर दिख रही रिपोर्ट और गाँव की असल स्थिति के बीच बड़ा विरोधाभास देखने को मिल रहा है। यदि पानी टंकी बनी ही नहीं, तो फिर यह खर्च कहाँ और कैसे हुआ?

यह स्थिति न सिर्फ सरकारी रिपोर्टिंग की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि ग्रामीणों के साथ किए जा रहे वादों की हकीकत भी उजागर करती है। जरूरत है कि जिला प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर में गो-तस्करों ने पुलिस सिपाही को कुचला, 60 KM पीछा कर पुलिस ने एक को किया ढेर
Next articleहैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग में 8 बच्चों समेत 17 की मौत..