आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – गाजीपुर ब्यूरो
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के जमानियां तहसील अंतर्गत सुहवल गांव स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक अज्ञात चोर ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर दानपेटी से करीब 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
मंदिर में लगे CCTV कैमरों में चोर की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले मंदिर के पीछे खेत में अपनी बाइक खड़ी करता है, फिर स्टील की रेलिंग फांदकर गर्भगृह में प्रवेश करता है। उसके बाद वह छेनी-हथौड़े से दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो जाता है।
ग्रामीणों ने सुबह दी पुलिस को सूचना
चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब गांव के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने दानपेटी का ताला टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
चोर का हुलिया: CCTV से मिली अहम जानकारी
फुटेज के अनुसार, चोर की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष है। उसका शरीर गठीला है। वह काली-सफेद धारीदार शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, और गले में गमछा पहने हुए था। उसके एक हाथ में लोहे का कड़ा और दूसरे में रक्षासूत्र बंधा हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा संभव
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।